तबलीगी जमात का मौलाना साद फरार है, वो किसी स्थान पर छिपा हुआ है, वो अंडर ग्राउंड हो गया है, ये तमाम खबरें पिछले कई दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही थी
पुलिस भी मौलाना साद को खोज रही थी, सब ये जानना चाहते थे की आखिर ये मौलाना साद कहाँ छिपा हुआ है, ये अंडर ग्राउंड होने के बाद कहाँ बैठा हुआ है
पुलिस भी मौलाना साद को खोज रही थी, सब ये जानना चाहते थे की आखिर ये मौलाना साद कहाँ छिपा हुआ है, ये अंडर ग्राउंड होने के बाद कहाँ बैठा हुआ है
पर अब सामने आई है तस्वीर जिसमे मौलाना साद दिल्ली के मंत्री और केजरीवाल के खासमखास सत्येन्द्र जैन के साथ दिखाई दे रहा है।
तस्वीर में सभी ने मास्क पहन रखा है पर फिर भी मौलाना साद और सत्येन्द्र जैन को देखा जा सकता है, तस्वीर में मौलाना साद के कुछ और साथी भी दिखाई दे रहे है।
तस्वीर में सभी ने मास्क पहन रखा है पर फिर भी मौलाना साद और सत्येन्द्र जैन को देखा जा सकता है, तस्वीर में मौलाना साद के कुछ और साथी भी दिखाई दे रहे है।
साफ़ हो चूका है की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गायब होने के बाद मौलाना साद अरबिंद केजरीवाल और उसके लोगो के संरक्षण में छिपा हुआ था, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने मौलाना साद को अपने अड्डों पर छिपाया हुआ था और इसी के चलते दिल्ली पुलिस भी मौलाना साद को नहीं खोज सकी क्यूंकि उसे तो खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने अड्डे पर छिपाया हुआ था।
दिल्ली पुलिस चाहे तो अब सत्येन्द्र जैन से पूछताछ कर मौलाना साद का पता लगा सकती है क्यूंकि सत्येन्द्र जैन तो खुद पर्सनली मौलाना साद की सेवा में है।
No comments:
Post a Comment
thank you for messaging us